SSC GD Result 2025: जल्द जारी होगा एसएससी जीडी कांस्टेबल का रिजल्ट, यहां जानें कटऑफ

SSC GD Result 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है। रिजल्ट के साथ ही एसएससी जीडी कटऑफ मार्क्स 2025 भी जारी किए जाएंगे।;

Update:2025-04-03 10:27 IST
SSC GD Result 2025SSC GD Result 2025
  • whatsapp icon

SSC GD Result 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी तक रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की पुष्टि नहीं की गई है। हालिया अपडेट के अनुसार, मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

एसएससी जीडी कटऑफ 2025
रिजल्ट के साथ ही एसएससी जीडी कटऑफ मार्क्स 2025 भी जारी किए जाएंगे। कटऑफ सूची राज्यवार, श्रेणीवार और बल-वार (Force-wise) पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग जारी होगी। कटऑफ को परीक्षा के कठिनाई स्तर, रिक्तियों की संख्या और अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया जाता है।

एसएससी जीडी मेरिट लिस्ट और अगले चरण की प्रक्रिया
एसएससी जीडी कांस्टेबल मेरिट लिस्ट भी रिजल्ट के साथ जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट में उन अभ्यर्थियों के नाम होंगे जो अगले चरण, यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए योग्य होंगे।

कैसे करें अपना एसएससी जीडी रिजल्ट 2025 चेक?

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट-ssc.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर 'SSC GD Constable Result 2025' लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा।
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
     

Similar News