SSC JE 2024 Exam Date: एसएससी जेई पेपर-2 एग्जाम डेट का ऐलान; जानें कब शुरू होगी परीक्षा

SSC JE 2024 Paper 2 Exam Dates: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल पदों के लिए जूनियर इंजीनियर (JE) पेपर-2 परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, एसएससी जेई पेपर 26 नवंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा।
पेपर । में पास उम्मीदवार करें आवेदन
एसएससी जेई पेपर । उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार अगले चरण के लिए उपस्थित होने के पात्र होंगे। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले और पेपर 2- के लिए पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से एसएससी जेई 2024 पेपर 2 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: RPSC RAS 2024 का नोटिफिकेशन जारी: 733 पदों पर निकाली भर्ती; इस डेट से करें अप्लाई
इतने पदों पर होगा चयन
आयोग ने जूनियर इंजीनियर पदों के लिए रिक्तियों की संख्या बढ़ाकर 1,765 कर दी है। शुरुआत में, एसएससी भर्ती अभियान का लक्ष्य सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल क्षेत्रों में कुल 968 जूनियर इंजीनियर पदों को भरना था।
ये भी पढ़ें: HLL Lifecare Limited Recruitment: असिस्टेंट डायलिसिस टेक्नीशियन समेत कई पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
कैसे होगा चयन
एसएससी जेई चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को पेपर-1, पेपर-2 और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होगा। एसएससी जेई पेपर-2 में सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल स्ट्रीम से 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की कटौती की जाएगी। परीक्षा की अवधि 120 मिनट होगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS