Sarkari Naukri: SSC ने निकाली जेई के 968 पदों पर भर्ती; इंजीनियरिंग में डिप्लोमा वालों के लिए गोल्डन चांस, ऐसे करें अप्लाई

SSC JE Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2024 के लिए के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 18 अप्रैल तक ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। वहीं आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी 22 अप्रैल और 23 अप्रैल को अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन भी कर सकते हैं। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना होगा।
968 पदों के लिए होगी भर्ती
आयोग जूनियर इंजीनियर परीक्षा के तहत जेई के कुल 968 खाली पदों पर भर्तियां करेगा। जेई के खाली पदों पर भर्तियां सीमा सड़क संगठन, सैन्य इंजीनियर सेवाएं सहित कई केंद्रीय विभागों में की जाएगी।
कौन कर सकता है अप्लाई
जूनियर इंजीनियर के इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि ओबीसी कैंडिडेट को तीन वर्ष और एससी/एसटी को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
आवेदन फीस?
एसएससी जेई परीक्षा 2024 के लिए जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 100 रुपए जमा करना होगा। वहीं एससी/एसटी और दिव्यांग वर्ग को एप्लीकेशन फीस जमा करने से छूट दी गई है।
ऐसे करें फटाफट अप्लाई
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर "अप्लाई टैब" पर क्लिक करें।
- नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन भरना शुरू करें।
- सभी आवश्यक डिटेल भरें और डाक्यूमेंट अपलोड करें।
- एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिट करें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS