SSC MTS Answer Key 2024:  एसएससी ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार पदों के लिए 2024 परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 के बीच किया था। इस परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। SSC जल्द ही एसएससी एमटीएस आंसर-की जारी करने वाला है। उम्मीदवार अब ऑफिशियल वेबसाइट से उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकेंगे और यदि उन्हें किसी उत्तर से कोई आपत्ति हो, तो वे उसे चुनौती भी दे सकते हैं। 

आंसर-की पर आपत्ति उठाने का तरीका
आंसर-की जारी होने के बाद, यदि उम्मीदवार किसी प्रश्न के उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे निर्धारित समय के भीतर आपत्ति उठा सकते हैं। इसके लिए उन्हें प्रति प्रश्न 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

कुल खाली पदों की संख्या
इस बार एसएससी ने 9,583 रिक्तियों के लिए परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें से 6,144 पद मल्टी-टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) के लिए थे, और 3,439 पद हवलदार के लिए थे। परीक्षा दो कंप्यूटर आधारित सत्रों में विभाजित थी और प्रत्येक सत्र का समय 45 मिनट था। इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे, और दूसरे सत्र में गलत उत्तर देने पर 1 अंक की नकारात्मक अंकन पद्धति अपनाई गई थी। हवलदार पदों के लिए उम्मीदवारों को इस परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) भी पास करना होगा।

ये भी पढ़ें-  RPSC 2024: कृषि विभाग में भर्ती का आखिरी मौका, 241 पदों के लिए होगी लिखित परीक्षा; यहां जानें सबकुछ

ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

  • उम्मीदवार को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर "उत्तर कुंजी" टैब पर क्लिक करें।
  • अब उस परीक्षा का चयन करें, जिसका उत्तर कुंजी आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • इसके बाद, अपनी लॉगिन जानकारी (रोल नंबर और पासवर्ड) दर्ज करें।
  • अब, आपके सामने परीक्षा की उत्तर कुंजी प्रदर्शित होगी, जिसे आप डाउनलोड और चेक कर सकते हैं।