Logo
SSC MTS Answer Key: एसएससी ने एमटीएस भर्ती की लिखित परीक्षा की आंसर-की ssc.nic.in पर जारी कर दी गई है। परीक्षा 30 सितंबर से 19 नवंबर तक आयोजित की गई थी।

SSC MTS Answer Key Released: एसएससी एमटीएस भर्ती की लिखित परीक्षा की आंसर-की ssc.nic.in पर जारी कर दी गई है। उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड डालकर इसे चेक कर सकते हैं। परीक्षा 30 सितंबर से 19 नवंबर तक आयोजित की गई थी। प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के साथ रिस्पॉन्स शीट भी जारी गई है। 29 नवंबर शाम 5 बजे से 2 दिसंबर शाम 5 बजे के बीच उम्मीदवार आंसर-की पर आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। 

क्या है फाइनल सिलेक्शन की प्रक्रिया?
MTS के पद पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों के रिटन एग्जाम के परफॉर्मेंस पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। बता दें, इस बार इस भर्ती के लिए 57,44,713 लोगों ने आवेदन किया था। जिसमें उत्तर प्रदेश और बिहार में रिकॉर्ड 17,93,680 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जो कि देशभर में पंजीकृत अभ्यर्थियों का 31.22 प्रतिशत थे।

और भी पढ़ें:- RRB RPF SI Admit Card 2024: 2 दिसंबर की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

बता दें कि एसएससी एमटीएस की परीक्षा के जरिए 9583 पदों पर भर्ती की जाएंगे, इनमें 6144 मल्टी टास्किंग और 3439 हवलदार पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती के मूल नोटिफिकेशन में 8,236 रिक्तियां थीं लेकिन बाद में इसे बढ़ा दिया गया।

100 रुपए में दर्ज करवाएं आपत्ति
एसएससी एमटीएस में आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को हर सवाल के लिए 100 रुपए का भुगतान करना होगा। ऑब्जेक्शन विंडो खत्म होने के बाद फाइनल आंसर की व रिजल्ट जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपने-अपने आंसर-शीट का प्रिंटआउट ले सकते हैं क्योंकि उपरोक्त समय सीमा के बाद उपलब्ध नहीं होगा।

और भी पढ़ें:-  एसएससी सीजीएल टियर 2 की एग्जाम डेट जारी; यहां देखें परीक्षा तिथि

फाइनल चयन कैसे होगा
एमटीएस पद के लिए, उम्मीदवारों को सीबीई के सत्र II में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। हवलदार के पद के लिए, उम्मीदवारों को पीईटी/पीएसटी में उपस्थित होने के लिए 1:7 के अनुपात में (रिक्तियां: उम्मीदवार) और सीबीई के सत्र II में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

कैसे चेक करें SSC MTS का आंसर की?

  • सबसे पहले ssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाने के बाद अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें।
  • सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपके स्क्रीन पर SSC MTS Answer Key लिंक पर क्लिक करें।
  • आंसर की आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर लें।
5379487