SSC MTS Exam Date: कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार के पदों के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था,वे ऑफिशियल वेबसाइट www.sscnwr.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इसकी परीक्षा 30 सितंबर से शुरू होगी। जो 14 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देश भर के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। कुल 9,583 खाली पदों को भरा जाएगा। इनमें से 6144 मल्टी-टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) पदों के लिए और 3,439 हवलदार पदों के लिए हैं।
परीक्षा पैटर्न
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के लिए SSC MTS (non-technical) और हवलदार एग्जाम दो चरण होगी। पहला चरण 1 में कंप्यूटर आधारित सीबीटी मोड में होगी। दूसरे चरण 2 में शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)/शारीरिक मानक परीक्षण (pst)। होगी।
प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड
- एसएससी क्षेत्र की वेबसाइट www.sscnwr.org पर जाना होगा।
- होमपेज पर, "30/09/2024 से 14/11/2024 तक आयोजित होने वाली Multi Tasking (Non-Technical) Staff, and Havildars (CBIC and CBN) परीक्षा, 2024 के लिए एडमिट कार्ड की स्थिति / डाउनलोड करें" लेबल वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अपना Registration Number या रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
- अपने Admit card की एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें।