SSC MTS & Havaldar 2024: एसएससी-एमटीएस और हवलदार की फाइनल आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

SSC MTS & Havaldar 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी एमटीएस और हवलदार 2024 की फाइनल आंसर की 26 मार्च 2025 को जारी कर दी है। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षा 2024 में भाग लिया था, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से अपनी फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
फाइनल आंसर की और कैंडिडेट्स रिस्पॉन्स शीट जारी
SSC ने फाइनल आंसर की के साथ उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट्स भी अपलोड कर दी हैं। उम्मीदवार 26 मार्च से 25 अप्रैल 2025 तक अपने पंजीकृत आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं और अपनी व्यक्तिगत फाइनल आंसर की देख सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने फाइनल आंसर की और रिस्पॉन्स शीट का प्रिंटआउट निकाल लें, क्योंकि यह निर्धारित समय सीमा के बाद उपलब्ध नहीं होगी।
ऐसे करें डाउनलोड
- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर “SSC MTS & Havaldar 2024 Final Answer Key” के नोटिस पर क्लिक करें।
- एक नया PDF फाइल खुलेगा, जहां आपको संबंधित लिंक मिलेगा।
- अपनी पंजीकृत आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- अब आपकी फाइनल आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- इसे चेक करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS