SSC MTS 2024 Final Result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) भर्ती-2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें कुल 11469 उम्मीदवार सफल हुए हैं। 8047 अभ्यर्थी मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और 3422 उम्मीदवार हवलदार पद पर चयनित हुए हैं। चयनित उम्मीदवार अब दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाए जाएंगे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
कर्मचारी चयन आयोग ने MTS और दरोगा भर्ती 2024 के रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया है। इसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर दिए गए हैं। जो भी अभ्यर्थी शामिल हुए थे, वह SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। SSC ने देर रात लिंक एक्टिव कर दिया है।
सितंबर-नवंबर में हुई थी परीक्षा
मल्टी-टास्किंग स्टाफ और हवलदार के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 30 सितंबर 2024 से 14 नवंबर 2024 के बीच हुई थी। 5 से 12 फरवरी 2025 तक हवलदार पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PST) हुई। इसमें शामिल उम्मीदवारों में से 20959 को ही सफलता मिली है।