HPPSC Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश में तहसीलदार समेत कई पदों पर वैकेंसी, यहां देखें डिटेल

HPPSC Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने तहसीलदार व जिला पंचायत ऑफिसर समेत विभिन्न पर्दो पर भर्ती करने जा रहा है।;

Update:2024-04-07 14:56 IST
bank jobs 2024bank jobs 2024
  • whatsapp icon

HPPSC Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने तहसीलदार व जिला पंचायत ऑफिसर समेत विभिन्न पर्दो पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। HPPSC की इस भर्ती में आवेदन करने को इच्छुक उम्मीदवार एचपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि आवेदन करने से पहले आवदेन योग्यता, चयन प्रक्रिया, वेतनमान व आवेदन शर्तें आदि ध्यान से पढ़ लें।

शैक्षणिक योग्यता
एचपीपीएससी की इस भर्ती में आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष योग्यता होनी आवश्यक है। साथ ही, हिमाचल प्रदेश की संस्कृति, रीति-रिवाज का भी ज्ञान जरूरी है।

आवेदन शुल्क
एचपीपीएससी की इस भर्ती में आवेदन के लिए ओबीसी व सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये फीस निर्धारित की गई है। वहीं एससी, एसटी अभ्यर्थियों को मात्र 150 रुपये भुगतान करना होगा। इस भर्ती में कुल 26 रिक्त पदों को भरा जाएगा। चयनित उम्मीदवारों का वेतन 46000-146500 रुपये प्रतिमाह होगा।

खाली पदों की संख्या 
तहसीलदार, क्लास -1 - 09 पद
District Panchayat Officer (क्लास 1) - 01 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार - 03 पद
एचपी प्रशासनिक सेवा क्लास-1 - 08 पद
डिस्ट्रिक्ट कंट्रोलर-02 पद
डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर-सह-प्रोबेशन ऑफिसर 03 पद

आवेदन की लास्ट डेट 
इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार  02 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शुल्क जमा करने की आखरी तिथि 02 मई ही है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 35 वर्ष तय की गई है। 

Similar News