Professor Recruitment 2024: तेजपुर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर सहित कई पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Tezpur University Recruitment 2024: प्रोफेसर के पद के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। तेजपुर विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों में प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- www.tezu.ernet.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 15 मई निर्धारित है।
खाली पद संख्या
तेजपुर विश्वविद्यालय 75 खाली पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित किया हैं। खाली पदों में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में 22 प्रोफेसर, 13 एसोसिएट प्रोफेसर और 40 सहायक प्रोफेसर पद शामिल हैं।
शैक्षिक योग्यता
बता दें, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के पदों के लिए उम्मीदवारों के पास विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा निर्धारित नियमों और विनियमों के अनुसार योग्यता होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
इस पद के लिए सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 1,000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान में छूट दी गई है।
ऐसे करें आवेदन
इस पद के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट- www.tezu.ernet.in. पर जाना होगा।
अब वेबसाइट पर "भर्ती" या "करियर" अनुभाग पर जाइए।
उम्मीदवार "ऑनलाइन आवेदन करें" लिंक पर जाकर क्लिक कर दें।
मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता, कार्य अनुभव ऑनलाइन आवेदन पत्र पर भरें।
अब आवश्यक दस्तावेज जमा कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें।
आखरी में आवेदन पत्र जमा कर आगे की आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र की एक प्रति ले कर रख लें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS