Teacher Recruitment 2024: दिल्ली सबोर्डिटेट स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड TGT शिक्षक की 5000 से ज्यादा पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। हिंदी, इंग्लिश और मैथ्स समेत कई विषय के शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। TGT शिक्षक के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी DSSSB Recruitment की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
8 फरवरी से भरे जाएंगे आवेदन
बता दें, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में ट्रेंड ग्रेजुएट लेवल टीचर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया किया गया है। TGT टीचर पद पर भर्ती के लिए आवेदन 8 फरवरी 2024 से शुरू हो रहा है। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 8 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा बीएड या डिप्लोमा इन एजुकेशन और सीटीईटी पास होने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
इन विषयों की होगी भर्ती
टीजीटी गणित (पुरूष) – 540 पद
टीजीटी गणित (महिला) – 568 पद
टीजीटी गणित NDMC- 11 पद
टीजीटी अंग्रेजी (पुरूष) – 413 पद
टीजीटी अंग्रेजी (महिला)- 379 पद
टीजीटी अंग्रेजी- 11 पद
टीजीटी सामाजिक विज्ञान (पुरूष)- 129 पद
टीजीटी सामाजिक विज्ञान (महिला) – 179 पद
टीजीटी विज्ञान (पुरूष) – 183 पद
टीजीटी विज्ञान (महिला) – 166 पद
टीजीटी हिंदी (पुरूष)- 75 पद
टीजीटी हिंदी (महिला)- 110 पद
टीजीटी संस्कृत (पुरूष) – 477 पद
टीजीटी संस्कृत (महिला) – 141 पद
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
इसके बाद वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक को खोले।
अब DSSSB TGT Teacher Notification के लिंक पर जाएं।
मांगी गई सारी जानकारी को भर कर रजिस्ट्रेशन कर लें।
रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले कर रख लें।