TN MRB Recruitment 2024: असिस्टेंट सर्जन की निकली बंपर भर्ती, इस डेट तक करें APPLY

TN MRB Recruitment 2024: MBBS डिग्री धारकों के लिए अच्छी खबर है। तमिलनाडु मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 2553 असिस्टेंट सर्जन के पद पर भर्ती करने जा रहा है। उम्मीदवार mrb.tn.gov.in पर जाकर APPLY कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 15 मई थी जिसे बढ़ा कर 15 जुलाई तक कर दिया गया है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
असिस्टेंट सर्जन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास MBBS की डिग्री होनी जरूरी है। इसके साथ ही मद्रास मेडिकल रजिस्ट्रेशन अधिनियम, 1914 के तहत रजिस्टर्ड सर्जन हो। और कम से कम 12 महीने के लिए हाउस सर्जन (CRRI) के रूप में कार्य किया हो।
आयु सीमा
असिस्टेंट सर्जन के पद पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित उम्मीदवारों की आयु 37 वर्ष, और दिव्यांग की आयु 47 वर्ष, भूतपूर्व सैनिक की आयु 50 साल एससी/एससी(ए)/एसटी/एमबीसी/बीसी/बीसीएम (इन समुदायों से संबंधित पूर्व सैनिकों सहित) 59 वर्ष आयुसीमा तय की गई है।
सैलरी
असिस्टेंट सर्जन के पद पर चयनित होने पर 56,100-1,77,500 रुपए प्रतिमाह, लेवल - 22 के अनुसार प्रदान किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार को mrb.tn.gov.in mrb.tn.gov.in ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर सहायक सर्जन (सामान्य) भर्ती आवेदन लिंक ढूंढे।
- अब लिंक पर क्लिक कर दें। और इन पदों के लिए अपना रजिस्ट्रेशन भरें।
- मांगी गई सभी जरूरी कागज अपलोड करें।
- अब फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
- आखरी में एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS