UP Anganwadi Bharti 2024: उत्तर प्रदेश सरकार ने आंगनवाड़ी वर्कर के 23 हजार से ज्यादा खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती राज्य के 31 जिलों में होगी। उम्मीदवार जिलेवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य महिला अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाकर आवेदन कर सकती हैं। 

योग्यता 
बता दें, इस भर्ती के माध्यम से उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी वर्कर के 23,753 पद पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगी। उम्मीदवार को जिस जिले से आवेदन भरना है, वहां का मूल निवासी होना चाहिए। इसके अलावा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। 

ये भी पढ़ें: Bihar BSPHCL: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी ने दोबारा खोली आवेदन विंडो; इस तारीख तक करें Apply

उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम आयु 18 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है।  वहीं, एससी और एसटी महिला उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। 

ऐसे करें आवेदन 

  • अभ्यर्थी को upanganwadibharti.in पर जाना होगा। 
  • फिर यहां UP Anganwadi Bharti से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब नए पेज पर 'Register' link पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार Necessary documents अपलोड करें। 
  • फिर उम्मीदवार application को डाउनलोड कर लें। 
  • अंत में अभ्यर्थी आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते हैं।