Logo
उत्तर प्रदेश सरकार ने 4 नए जिलों में आंगनवाड़ी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। जिसमें प्रयागराज, देवरिया, बलरामपुर और गोंडा आंगनवाड़ी केंद्रों के नाम शामिल है।

UP Anganwadi Bharti: उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी की भर्ती चल रही है। इस बीच 4 नए जिलों में आंगनवाड़ी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं। जिसमें प्रयागराज, देवरिया, बलरामपुर और गोंडा आंगनवाड़ी केंद्रों के नाम शामिल है। इन चार जिलों में कुल पद 1577 पदों को भरा जाएगा। उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए कोई आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है।

जानें कितने पदों पर होगी भर्ती 
बता दें, इस पद के लिए इच्छुक और योग्य महिला उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाकर आवेदन भर सकते हैं। जिलेवार आवेदन की डेट  4 नवंबर से 9 नवंबर तय की गई है। 

योग्यता 
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं पास होना जरूरी  है। इसके साथ ही आवेदक महिला उस जिले और ग्राम सभा/वार्ड की स्थायी निवासी हो, जिसके लिए वह आवेदन कर रही है।

ये भी पढ़ें- UPSC CDS का फाइनल रिजल्ट जारी, 237 उम्मीदवारों का अंतिम चयन, जानें आगे की प्रक्रिया

आयु सीमा 
इस पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय की गई है। वहीं, अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट रहेगी। 

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाना होगा।
  • भर्ती अनुभाग पर क्लिक कर अपना जिला चुनें और रजिस्ट्रेशन पूरी करें।
  • इसेक बाद ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवश्यक Documents अपलोड करें।
  • अब फॉर्म जमा कर आगे की आवश्यकता के लिए उसका एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
5379487