UPPSC PCS Admit Card 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 22 दिसंबर, 2024 को होगी। बता दें, आयोग ने एग्जाम डेट से 10 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। 

दो पालियों में होगी परीक्षा
UPPSC 22 दिसंबर, 2024 को एग्जाम आयोजित करेगा। कुल दो घंटे की परीक्षा होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक चलेगी।

ये भी पढ़ें- UPSC CDS, NDA 1 2025: यूपीएससी एनडीए, सीडीएस का नोटिफिकेशन जारी; इस डेट तक करें आवेदन

दिशानिर्देश

  • उम्मीदवार को परीक्षा प्रारंभ होने से 01 घंटा 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में एंट्री कर सकेंगे।
  • निर्धारित परीक्षा समय से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। इसलिए समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना सुनिश्चित करें।
  • उम्मीदवारों को Admit Card डाउनलोड करके उसे सुरक्षित रखना होगा क्योंकि परीक्षा के दिन उन्हें इसे अपने साथ ले जाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • अभ्यर्थी अपने OTR Number के माध्यम से प्रवेश पत्र एवं निर्देश डाउनलोड कर सकते हैं।
  • प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर निर्धारित तिथि एवं समय पर दो फोटो एवं पहचान पत्र की मूल एवं छायाप्रति के साथ उपस्थित होना होगा।