UP Police Bharti 2024: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पहले बोर्ड का अलर्ट; जानें पेपर लीक के लिए क्या उठाए कदम

UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर बोर्ड ने नोटिस जारी कर लोगों से अनुरोध किया है कि अगर उन्हें परीक्षा से जुड़ी किसी भी गड़बड़ी के बारे में पता चले तो वे तुरंत सूचित करें।;

Update: 2024-08-06 07:21 GMT
UP Police Constable Result
UP Police Constable Result
  • whatsapp icon

UP Police Bharti 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर बोर्ड ने अलर्ट जारी किया हैं। परीक्षा से पहले बोर्ड ने नोटिस जारी कर लोगों से अनुरोध किया है कि अगर उन्हें परीक्षा से जुड़ी किसी भी गड़बड़ी के बारे में पता चले तो वे तुरंत सूचित करें। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा इसी महीने 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित होगी।

पेपर लीक रोकने के लिए खास तैयारी
बोर्ड ने इस परीक्षा में पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए खास तैयारी की है। इस परीक्षा पर नकल माफिया का ग्रहण न पड़े इससे बचाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की गई है।

पुलिस भर्ती बोर्ड ने मांगी मदद
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर भर्ती बोर्ड के सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूरी नोटिस जारी किया गया है। इसके तहत अनुरोध किया गया है कि अगर किसी को भी नकल माफिया या पेपर लीक से जुड़ी कोई जानकारी मिलती है तो बोर्ड  को इसकी सूचना दी जाए। इसके लिए ई मेल आईडी और फोन नंबर भी जारी किए गए हैं।

जानें नोटिस में क्या लिखा
बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को दो पालियों में आयोजित कराई जानी है। भर्ती परीक्षाओं को शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड कटिबद्ध है। 

जानकारी देने वालों की पहचान रहेगी गुप्त
भर्ती परीक्षाओं की शुचिता भंग करने संबंध किसी भी प्रयास की जानकारी यथा पेपर लीक, पेपर क्रय-विक्रय परीक्षा में नकल, सॉल्वर गैंग अथवा किसी अन्य भी अवांछनीय गतिविधि की जानकारी बोर्ड को उपलब्ध कराई जा सकती है। जानकारी साझा करने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। इसके लिए बोर्ड की मेल आईडी satarkta.policeboard@gmail.com या फिर 9454457951 नंबर पर व्हाट्सएप के ज़रिए जानकारी दी जा सकती है।

पेपर लीक की वजह से रद्द हूई थी परीक्षा
इससे पहले, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 17-18 फरवरी को आयोजित की गई थी। लेकिन पेपर लीक की वजह से अभ्यार्थियों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया था और इस पेपर को रद्द कर दिया गया था। 6 महीने के भीतर ये परीक्षा अब फिर से आयोजित हो रही है ऐसे में बोर्ड कोई भी रिस्क लेने को तैयार नहीं हैं।

Similar News