UP Police Constable Answer Key: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 की अंसर-की जारी कर दी है। उम्मीदवार अनंतिम कुंजी देखने और प्राप्त करने के लिए UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in का उपयोग कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अगर किसी प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति है, तो उसे दर्ज करवा सकते हैं। आपत्ति दर्ज करवाने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है।
प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज करने हेतु लिंक:-
UP Police Constable Answer Key Link
अलग-अलग डेट में जारी होगी आंसर की
बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 23 अगस्त परीक्षा की आंसर की 11 सितंबर को जारी हो गई है। जबकि 24 सितंबर की परीक्षा की आंसर-की 12 सितंबर, 25 अगस्त की परीक्षा आंसर-की 13 सितंबर, 30 अगस्त की परीक्षा आंसर-की 14 सितंबर और 31 अगस्त की परीक्षा आंसर-की 15 सितंबर को जारी होगी।
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024
बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। जिसका पहला चरण 23, 24 और 25 अगस्त को और दूसरा चरण 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित किया गया था। राज्य में लगभग 28.91 लाख छात्रों ने चरण 1 परीक्षा में भाग लिया है, जबकि 19.26 लाख लोगों ने चरण 2 परीक्षा दी है। राज्य के 67 जिलों के 1,174 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी।
और भी पढ़ें: UP Police Constable Exam Result: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रिजल्ट पर आया बड़ा अपडेट; जानें कब आएंगे नतीजे
ऐसे चेक सकेंगे UP Police Constable Answer Key
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर "UPPBPB UP Police Constable Answer Key 2024" के लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज में अपनी जन्म तिथि, पंजीकरण संख्या और प्रश्न पुस्तिका संख्या दर्ज करें।
- अब "सबमिट" बटन पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर आपकी Answer Key दिखाई देगी।
- Answer Key को डाउनलोड करें और अपने पास भविष्य के लिए एक प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।