UP Police Constable Answer Key: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नती बोर्ड (UPPRPB) की ओर से यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की री-एग्जाम 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को यूपी के 67 जिलों के निर्धारित केन्द्रों पर करवाया गया था। भर्ती बोर्ड ने 23, 24, 25 और 30 अगस्त को परीक्षा की अंसर-की जारी करने के बाद अब 31 अगस्त को हुई परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। अभ्यर्थी आंसर-की को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं ।
19 सितंबर तक दर्ज करें आपत्ति
जिन उम्मीदवारों ने 31 अगस्त को एग्जाम में भाग लिया था वे ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की पर आपत्ति 19 सितंबर तक दर्ज करा सकते हैं। आंसर की के माध्यम से अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें- UP Police Constable Exam Result: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रिजल्ट पर आया बड़ा अपडेट; जानें कब आएंगे नतीजे
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024
बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। जिसका पहला चरण 23, 24 और 25 अगस्त को और दूसरा चरण 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित किया गया था। राज्य में लगभग 28.91 लाख छात्रों ने चरण 1 परीक्षा में भाग लिया है, जबकि 19.26 लाख लोगों ने चरण 2 परीक्षा दी है। राज्य के 67 जिलों के 1,174 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी।
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रिजल्ट कब आएगा?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज होने वाली शिकायतों के आधार पर फाइनल आंसर की तैयार होगी। इसके बाद यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। माना जा रहा है कि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के नतीजे दिसंबर तक रिलीज कर दिए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें- Railway Job 2024: रेलवे में अपरेंटिस के 3115 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन; जानें चयन प्रोसेस
ऐसे करें डाउनलोड UP Police Constable Answer Key
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर "UPPBPB UP Police Constable Answer Key 2024" के लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज में अपनी जन्म तिथि, रजिस्ट्रेशन नंबर और प्रश्न पुस्तिका संख्या दर्ज करें।
- अब "Submit" बटन पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर आपकी Answer Key दिखाई देगी।
- Answer Key को डाउनलोड करें और अपने पास भविष्य के लिए एक प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।