UP Police constable Exam City Slip: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए 16 अगस्त, दिन शुक्रवार शाम 5 बजे एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त तक आयोजित होगी। 

एग्जाम सिटी स्लिप ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा। 
  • अब होम पेज पर constable Exam City Slip के लिंक पर जाकर क्लिक कर दें। 
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें। 
  • अब मांगी गई सभी डिटेल को दर्ज कर सबमिट करें। 
  • अभ्यर्थी को एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखने लगेगी। 
  • आखिरी में इसे चेक करके डाउनलोड कर रख लें। 

जानें एग्जाम डेट 
बता दें, फरवरी महीने में आयोजित की गई UP Police Constable भर्ती परीक्षा पेपर लीक के चलते रद्द कर हुई थी। कुल 60244 कॉन्स्टेबल पदों के लिए यह भर्ती हुई थी। कॉन्स्टेबल पद की सीधी भर्ती 2023 की रिटेन एग्जाम अब 23, 24, 25 अगस्त और 30 व 31 अगस्त 2024 को होंगे।

परीक्षा दो पाली में होगी आयोजित
इस बार परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट 10:00 बजे से 12:00 बजे होगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे 5 बजे तक रहेगी। परीक्षा  67 जिलों के 1176 परीक्षा केंद्रों पर होगी। लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवार को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।