UP Police Constable Exam 2024: पुलिस कांस्टेबल एग्जाम के लिए ऐसे करें तैयारी, 17 फरवरी से हैं परीक्षा, नोट कर लें टिप्स
UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा के आयोजन 17 और 18 फरवरी में होना हैं। परीक्षा में बस थोड़ा ही समय बाकी है। इस बचे समय में ऐसे करेंगे तैयारी तो परीक्षा पास करने के चांस बढ़ जाएंगे।;
By : Shivam Garg
Update: 2024-02-15 06:26 GMT

UP Police Constable Exam 2024 Preparation Tips: यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने पुलिस कांस्टेबल के 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया था। इनके लिए आवेदन हो चुके हैं और अब सेलेक्शन के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इस परीक्षा का आयोजन 17 और 18 फरवरी 2024 के दिन किया जाएगा।
यूपी की सबसे बड़ी भर्ती
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने इस भर्ती परीक्षा के तहत राज्य में 60 हजार से ज्यादा कांस्टेबल्स के पदों पर भर्ती निकली है। यह यूपी के इतिहास की सबसे बड़ी भर्ती भी है। बोर्ड की तरफ से एग्जाम के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए हैं।
ऐसे करें तैयारी
- यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए ये वक्त कीमती है। इस समय में कुछ भी नया या जो नहीं आता है, उसे शुरू न करें।
- बचे हुए दिनों के लिए प्लान या टाइम-टेबल तैयार कर लें और आगे की तैयारी उसी हिसाब से करें। इस प्रकार आपका समय नहीं बर्बाद होगा।
- इस समय अच्छा स्कोर करने का एक ही तरीका है कि जमकर प्रैक्टिस पेपर सॉल्व करें।
- इससे आपकी प्रैक्टिस भी होगी और आप कहां गलती कर रहे हैं, ये भी पता चलेगा। इससे आप टाइम मैनेजमेंट भी सीखेंगे।
- मॉक टेस्ट केवल दे नहीं बल्कि उन्हें चेक भी करें। कहां गलती कर रहे हैं, ये देखें और समय रहते उसे दूर करें।
- आखिर समय के लिए कुछ न छोड़ें और पेपर से एक-दो दिन पहले ही तैयारी खत्म कर दें। इस समय रिलैक्स रहें और फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर फोकस करें।
- परीक्षा के पहले सेंटर आदि पता कर लें, एडमिट कार्ड सामने रख लें, सारा ले जाने वाला सामान इकट्ठा कर लें ताकि अंत वाले दिन भड़भड़ न हो।
- रिलैक्स करें और तनाव न लें। तनाव लेने से कई बार परेशानी बढ़ जाती है।