Logo
UP Police Constable Exam Result: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती रिजल्ट जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है। उससे पहले पुलिस बोर्ड की ओर से आंसर-की जारी की जाएगी। परीक्षा का आयोजन 23 से 31 अगस्त तक किया गया था, जिसमें 32 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था।

UP Police Bharti Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जा सकता है। नतीजे जारी होने से पहले पुलिस बोर्ड की ओर से आंसर की डाउनलोड के लिए जारी की जाएगी। 60244 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 23 से 31 अगस्त तक किया गया था जिसमें 32 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। 

भर्ती प्रक्रिया पूरी होने में लगेगा 6 महीने का समय
यूपी सिपाही के लिए 60 हजार 244 पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर के अंत तक आ जाएगा। भर्ती बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि भर्ती की प्रक्रिया पूरी होने में कम से कम 6 महीने का समय लगेगा। बोर्ड परीक्षा की आंसर-की इसी हफ्ते वेबसाइट पर अपलोड कर देगा। लिखित परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद जनवरी तक डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगा।

ये भी पढ़ें: SSC GD Notification 2025 OUT: एसएससी जीडी का नोटिफिकेशन जारी, 39 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

नतीजों से पहले आंसर की होगी जारी
उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें की नतीजे जारी होने से पहले उम्मीदवारों के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी। इससे अभ्यर्थी अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे और साथ ही अगर वे किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होंगे तो उस पर आपत्ति दर्ज कर पायेंगे।

पीईटी/ पीएसटी के लिए पात्रता
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण प्रक्रिया में शामिल होना होगा। इसमें चयनित होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए, अनुसूचित जनजाति के लिए यह लंबाई 160 सेमी है। महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 152 सेमी एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 147 सेमी निर्धारित है। पुरुष उम्मीदवारों का सीना 79 सेमी एवं फुलाव के साथ 84 सेमी होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: UPSC Geo Scientist Recruitment: यूपीएससी जियो साइंटिस्ट पदों पर निकली भर्ती; आवेदन शुरू, जानें लास्ट डेट

इसके अलावा पुरुष उम्मीदवारों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में और महिला उम्मीदवारों को 2.4 किलोमीटर की दौड़ 14 मिनट में पूर्ण करनी होगी।

2.5 गुना लोगों को बुलाया जाएगा
भर्ती बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि लिखित परीक्षा के जो नतीजे आएंगे, उनसे आरक्षण के अनुसार मेरिट तय करके ढाई गुना लोगों को डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट (DV-PST) के लिए बुलाया जाएगा। यानी डेढ़ लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को DV-PST के लिए बुलावा भेजा जाएगा।

नजदीकी जोनल मुख्यालय पर होगा फिजिकल टेस्ट
भर्ती बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि DV-PST जोनल मुख्यालय पर होगा। अभ्यर्थियों को उसके नजदीकी जोनल मुख्यालय पर दौड़ और अन्य फिजिकल मापदंडों की जांच के लिए बुलाया जाएगा। जो दूसरे राज्य के अभ्यर्थी हैं, उन्हें उनके राज्य के नजदीक जो जोन पड़ेगा, वहां बुलाया जाएगा। मसलन बिहार के अभ्यर्थियों को गोरखपुर और वाराणसी, राजस्थान के अभ्यर्थियों को आगरा, हरियाणा और पंजाब के अभ्यर्थियों को मेरठ बुलाया जाएगा।

49 हजार सिपाहियों की भर्ती पूरी करने में लगे थे ढाई साल
योगी सरकार ने इससे पहले 49 हजार 568 पदों पर सिपाहियों की भर्ती के लिए नवंबर, 2018 में विज्ञापन निकाला था। इस भर्ती को पूरा होने में ढाई साल लग गए थे। क्योंकि बड़ी संख्या में हुई भर्ती के कारण प्रशिक्षण तीन चरणों में कराया गया था। हालांकि, तब प्रशिक्षण की क्षमता मात्र 6 हजार थी, जिसे बढ़ाकर 12 हजार किया जा चुका है। सुल्तानपुर और जालौन में नए प्रशिक्षण केंद्र खुले हैं। यहां पहली बार सिपाहियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

5379487