UP Police Constable Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त के बीच होगी और 67 जिलों के 1174 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थी जल्द ही अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

लखनऊ और वाराणसी में सबसे ज्यादा सेंटर
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दो पालियों में होगी और प्रत्येक पाली में 5 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र रेलवे स्टेशन से 10 किलोमीटर के दायरे में होंगे। सबसे ज्यादा लखनऊ में 81 और वाराणसी में 80 केंद्र बनाए गए हैं।

कब आएगा एडमिट कार्ड?
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड अगस्त के दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है। परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है और उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एडमिट कार्ड परीक्षा में प्रवेश के लिए अनिवार्य होता है, इसलिए इसे समय रहते डाउनलोड कर लेना जरूरी है।

सभी केंद्रों में होंगे सीसीटीवी और जैमर
सरकार ने परीक्षा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सख्त कदम उठाए हैं। पिछले पेपर लीक की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छह महीने में दोबारा परीक्षा कराने का आश्वासन दिया था। इस बार सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगाए जाएंगे।

कुल 60,244 पदों पर होगी भर्ती
यूपी पुलिस कांस्टेबल की 60,244 पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें जनरल वर्ग के लिए 24,102, ईडब्ल्यूएस के लिए 6024, ओबीसी वर्ग के लिए 16,264, अनुसूचित जाति के लिए 12,650 और अनुसूचित जनजाति के लिए 1204 पद शामिल हैं। 

पेपर की गड़बड़ी की तुरंत जानकारी दें
परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय से पहले केंद्र पर पहुंचे और आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएं। बोर्ड ने परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल या धोखाधड़ी से बचने की सलाह दी है। परीक्षा के दौरान निर्देशों का पालन करें। यदि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी जैसे पेपर लीक या अन्य अवांछनीय गतिविधियों की जानकारी हो, तो इसे satarkta.policeboard@gmail.com पर ईमेल या 9454457951 पर व्हाट्सएप के जरिए सूचित करें।