UP Police Constable Re-Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती री-एग्जाम कब होगा?, जानें नई अपडेट

UP Police Constable Re Exam Date 2024: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कांस्टेबल री-एग्जाम की नई तारीख जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।;

Update: 2024-02-28 10:42 GMT
UP Police
UP Police
  • whatsapp icon

UP Police Constable Re Exam Date 2024: योगी सरकार ने यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रद्द कर दी है। अब लाखों युवाओं के मन में एक ही सवाल है कि आखिर यूपी पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम 2024(UP Police Constable New Exam Date) कब होगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा कांस्टेबल री-एग्जाम की डेट बहुत जल्द ही जारी की जा सकती है। उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम की नई डेट चेक कर सकेंगे।

और भी पढ़ें: यूपी पुलिस 60 हजार कांस्टेबल भर्ती 60 दिनों में कैसे हुई कैंसल, जानें इसकी पूरी टाइमलाइ

6 महीनों में होगा री-एग्जाम(UP Police Constable Re Exam)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा निरस्त करते हुए कहा था कि आने वाले 6 महीनों में एग्जाम फिर कंडक्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। 

बिना शुल्क के होगी परीक्षा
जो उम्मीदवार यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में शामिल हुए वह बिना किसी अतिरिक्त शुल्क दिए फिर से आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

और भी पढ़ें:  उप्र पुलिस भर्ती paper leak केस में हुई गिरफ्तारी, नेवी की नौकरी छोड़कर नकल कराने वाला नीरज यादव गिरफ्तार

अगस्त तक होगी परीक्षा
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम अगस्त या उससे पहले होने की संभावनाएं है। हालांकि, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने फिलहाल परीक्षा की सटीक तारीख का ऐलान नहीं किया है।

60 हजार पदों के लिए सबसे बड़ी भर्ती
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर 60 हजार भर्तियां निकाली गई हैं। जिसके लिए 48 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और 43 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। परीक्षा 17 और 18 फरवरी को दो पालियों में आयोजित हुई थी। लेकिन पेपर लीक होने की वजह से इसको रद्द करना पड़ा।

Similar News