UPP Constable Re-Exam Date: UP पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू, जून में हो सकता है एग्जाम

UPP Constable Re-Exam Date: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा लीक होने के बाद सरकार ने इसको रद्द कर दिया था। अब उम्मीदवारों को परीक्षा की नई तारीखों का इंतजार है। भर्ती बोर्ड ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। ;

Update:2024-04-11 16:22 IST
यूपी पुलिस भर्ती के लिए जारी हुए Exam DatesUP Police Jobs Update
  • whatsapp icon

UPP Constable Re-Exam Date: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की दोबारा परीक्षा को कराने के लिए भर्ती बोर्ड ने तैयारियों को शुरू कर दिया है। इसके लिए जल्द ही तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि पुलिस भर्ती की दोबारा परीक्षा जून में आयोजित कराई जा सकती है। माना जा रहा है कि 25 जून तक परीक्षाएं कराई जा सकती हैं। 

जल्द होगा परीक्षा की तारीखों का ऐलान
भर्ती बोर्ड ने परीक्षा को कराने के लिए तैयारियों का शुरू कर दिया है। परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन इस पर बोर्ड जल्द निर्णय लेगा। भर्ती बोर्ड ने सभी जिलों में केंद्र बनाने के लिए स्कूलों की लिस्ट मांगी गई है। परीक्षा कराने के लिए केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी इस बार कड़े किए जाएंगे। 

पेपर लीक के बाद रद्द हुआ एग्जाम
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से 17 और 18 फरवरी को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षार्थियों ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया था, जिसके बाद प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ  ने परीक्षा को रद्द कर दिया और छह महीने के भीतर फिर से परीक्षा कराने के आदेश दिए थे।

कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन कब होगा?
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन कब होगा, क्या उस परीक्षा के लिए नए एडमिट कार्ड जारी होंगे और परीक्षा कितने केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इन सभी सवालों के जवाब अभी तक बोर्ड की तरफ से  नहीं मिले हैं।

Similar News