UP Police Job Vacancy: यूपी में पुलिस भर्ती का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। आज से यानी 27 दिसंबर 2023 से यूपी पुलिस कॉन्स्टेबस भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार आज से आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  कुल 60244 खाली पद (UP Police Job Vacancy 2023) भरे जाएंगे। अधिसूचना जारी कर दी गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2024 है। वहीं, आवेदन शुल्क जमा करने की आखरी तिथि 18 जनवरी  2024 रखी गई है।

जल्द करें आवेदन
UP Police Constable के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। लाखों की संख्या में उम्मीदवार आवेदन भरने की संभावना है। बताया जा रहा है कि ऐसे में पोर्टल का काम बाधित हो सकता है। यूपी पुलिस भर्ती के कुल 60,244 पदों में से सामान्य वर्ग के लिए 24102 पद भरे जाएंगे। वहीं, ईडब्ल्यूएस के 6024 पद,ओबीसी के लिए 16264, एमसी के लिए 12650 और एसटी उम्मीदवारों के लिए 1204 पद पर भर्ती होनी है।आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

आयु सीमा में हुआ बदलाव
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और पीएसटी/पीईटी शामिल हैं। परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी। सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट से इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि युवाओं के हितों एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आपकी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती हेतु जारी प्रक्रिया में सभी वगों के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया गया है।

ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
अब होमपेज पर भर्ती या करियर अवसर अनुभाग पर क्लिक करें।
 पोर्टल पर एक खाता बना लें। 
पंजीकरण के बाद लॉग इन करें लें। कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन पत्र तक जाएं।
आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कर प्रतियां अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भरें करें और फॉर्म जमा करें।