UP Constable Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती Re-Exam डेट जल्द; जानें कब होगी परीक्षा

UP Police
X
UP Constable Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से कॉन्स्टेबल री-एग्जाम के लिए डेट्स की घोषणा जल्द ही की जा सकती है।

UP Constable Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल री-एग्जाम के लिए तैयारियां की जा रही हैं। एग्जाम के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर डेट की घोषणा की जा सकती है।

6 महीने के अंदर दोबारा परीक्षा के आदेश
आपको बता दें कि एग्जाम रद्द होने के बाद 6 महीने के अंदर योगी सरकार की ओर से परीक्षा दोबारा आयोजित करने की घोषणा की गई थी।

जुलाई के दूसरे-तीसरे सप्ताह में संभावना
UP पुलिस कांस्टेबल 60, 244 भर्ती RE- EXAM जुलाई के दूसरे-तीसरे सप्ताह में भी होने की संभावना है। परीक्षा के सभी चरणों की विशेष तिथियां भी घोषित की जाएंगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपडेट्स चेक करते रहें।

20 से 25 जून के बीच हो सकता है ऐलान
सीएम योगी की तरफ से दी गई 6 महीने की समय-सीमा को खत्म होने में महज 2 महीने से भी कम समय बचा हुआ है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड 20 से 25 जून के बीच नई तारीखों का ऐलान कर सकता है।

17 और 18 फरवरी को हुआ था एग्जाम
बता दें कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए पहले परीक्षा का आयोजन 17 एवं 18 फरवरी को किया गया था। लेकिन एग्जाम लीक एवं इसमें हुई गड़बड़ी के चलते इसे रद्द कर दिया गया था। अब इस भर्ती के लिए पुनः परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

UP Police New Exam Date 2024: चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • शारीरिक माप और मानक परीक्षण
  • चिकित्सा परीक्षा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story