UP Constable Result 2024: सितंबर के लास्ट तक जारी होगी कटऑफ; जानें कब आएगा यूपी कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट

UP Constable Result 2024: यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड कांस्टेबल परीक्षा के उम्मीदवारों द्वारा जमा की गई आपत्तियों की समीक्षा कर रहा है। इसके बाद ही अटऑफ सूची जारी की जाएगी। जिसके बाद अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।;

Update:2024-09-22 11:41 IST
UP Police Constable Final Answer KeyUP Police Constable Final Answer Key
  • whatsapp icon

UP Police Constable Result 2024: यूपी में कांस्टेबल के 60,244 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त, 2024 को किया गया था। भर्ती बोर्ड अंसर-की जारी करने के बाद, उम्मीदवारों से उसके खिलाफ आपत्तियां भी जमा करा ली हैं। अब अभ्यर्थियों को नतीजों का इंतजार है। रिजल्ट जारी करने से पहले बोर्ड कटऑफ लिस्ट जारी करेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, सितंबर के आखिरी सप्ताह में कटऑफ लिस्ट जारी की जा सकती है।

आपत्तियों की समीक्षा कर रहा है भर्ती बोर्ड
अगस्त में आयोजित पुन:लिखित परीक्षा की आंसर की जारी करने के बाद अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को आपत्तियां भेजी हैं। बोर्ड ने आपत्तियों का परीक्षण शुरू कर दिया है। इसके बाद बोर्ड इनका समाधान करते हुए कटऑफ लिस्ट जारी करेगा। सूत्रों की मानें तो आंसर की जारी करने के बाद अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र के कठिन होने, गणित के अधिक सवाल पूछे जाने और कुछ उत्तरों में विसंगति जैसी समस्या से बोर्ड को अवगत कराया है।

और भी पढ़ें- NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी राउंड 1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू; यहां देखें पूरा शेड्यूल

इस डेट से हो सकते हैं फिजिकल टेस्ट 
कटऑफ लिस्ट जारी होने के बाद स्वीकृत पदों के करीब तीन गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेजों के परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। इसकी सूचना सितंबर के अंतिम सप्ताह तक जारी की जा सकती है।

कब जारी होगा रिजल्ट?
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट संभवतः सितंबर या अक्टूबर तक घोषित किया जा सकता है। नतीजे जारी होने के बाद अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in. पर परिणाम की जांच कर सकेंगे। इसके बाद, परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण में शामिल होना होगा। PET/PST के बाद अंत में सफल उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा। चिकित्सा परीक्षण के बाद उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

Similar News