Logo
UP Police Constable Exam Date 2024: यूपी पुलिस भर्ती की दोबारा परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार ने सिपाही भर्ती परीक्षा फिर से कराने की कवायाद शुरू कर दी है।

UP Police Constable Exam Date 2024: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही योगी सरकार एक्शन मोड में आ गई है। प्रदेश सरकार ने सिपाही नागरिक पुलिस के 60244 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए दोबारा लिखित परीक्षा कराने की कवायद उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने भी शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो भर्ती बोर्ड परीक्षा कराने की कंपनी का चयन जल्द करेगा। साथ ही, अभ्यर्थियों द्वारा जताई गयी आपत्तियों को भी दूर करने के लिए भर्ती प्रक्रिया में अहम बदलाव किए जा रहे हैं।

लिखित परीक्षा कराने की तैयारी शुरू 
लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद भर्ती बोर्ड मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुपालन में छह माह के भीतर लिखित परीक्षा कराने की तैयारी में है। सब कुछ ठीक रहा तो इसी साल के आखिरी तक यह परीक्षा आयोजित हो जाएगी। बता दें कि सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा 18 और 19 फरवरी को हुई थी, जिसका दो पालियों का पेपर लीक होने के बाद मुख्यमंत्री ने परीक्षा को निरस्त करते हुए छह माह में दोबारा परीक्षा कराने का आदेश भर्ती बोर्ड को दिया था।

जल्द जारी होंगी परीक्षा की जानकारी
भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्णा ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुपालन में तय वक्त पर परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा की तारीख समेत समस्त जानकारियां जल्द अभ्यर्थियों के साथ साझा की जाएगी।

कब होगी यूपी पुलिस परीक्षा(UP Police Constable Bharti 2024)
फरवरी महीने में ही समीक्षा अधिकारी (RO) सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) का प्री एग्जाम भी हुआ था, जिसकी नई तारीख हाल ही में यूपीपीएससी ने अपने एग्जाम कैलेंडर में जारी कर दी हैं। यह परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। ऐसे में अब यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को भी नई तारीख का बेसब्री से इंतजार है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जल्द ही सिपाही भर्ती परीक्षा की नई तारीख सामने आ सकती है। वहीं उम्मीद है कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती का एग्जाम आरओ एआरओ की परीक्षा से पहले जुलाई या अगस्त महीने में ही हो जाए। हालांकि अभी तक इस बारे में किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

60 हजार से ज्यादा पद भरे जाएंगे
यूपीपीआरपीबी ने 23 दिसंबर को उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। इस भर्ती में 60,244 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसके लिए 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। दोबारा परीक्षा के लिए नए सिरे से आवेदन की प्रक्रिया नहीं शुरू होगी। जिन उम्मीदवारों ने पहले इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, सिर्फ वही अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा देने के योग्य होंगे।

5379487