UP Police RE Exam Date: क्यों सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा #UP_CONSTABLE_REEXAM_DATE टैग; जानें इसकी वजह

UP Police Constable Bharti 2024
X
UP Police Constable Bharti 2024
UP Police RE Exam Date: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की कांस्टेबल दोबारा होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थी सोशल मीडिया में ट्रेंड चल रहे हैं। उम्मीदवार एग्जाम डेट की मांग कर रहे हैं।

UP Police RE Exam Date: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की कांस्टेबल दोबारा होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(ट्विटर) में ट्रेंड चला रहे हैं। पेपर लीक की वजह से रद्द हुई परीक्षा को 6 महीने के अंदर पुन आयोजित करने का फैसला लिया गया था, अब उम्मीदवार एग्जाम डेट की मांग कर रहे हैं।

एक्स पर ट्रेंड हो रहा #UP_CONSTABLE_REEXAM_DATE
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती दोबारा परीक्षा के लिए अब उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया का सहारा लेना शुरू कर दिया हैं। आज(रविवार) 2 जून सुबह से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(पूर्व में ट्विटर) पर #UP_CONSTABLE_REEXAM_DATE ट्रेंड करवा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक 40.6K पोस्ट इसमें हो चुके थे।

सीएम योगी ने 6 माह के भीतर पुन: परीक्षा का दिया था भरोसा
बता दें कि, 17 और 18 फरवरी 2024 को दो-दो पालियों में आयोजित हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने के चलते 24 फरवरी को सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा 2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं।

एक्स पर यूजर बोलें- एग्जाम डेट बता दीजिए

UP Police RE Exam Date

जुलाई के दूसरे-तीसरे सप्ताह में संभावना
UP पुलिस कांस्टेबल 60, 244 भर्ती RE- EXAM जुलाई के दूसरे-तीसरे सप्ताह में भी होने की संभावना है। परीक्षा के सभी चरणों की विशेष तिथियां भी घोषित की जाएंगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपडेट्स चेक करते रहें।

UP Police Constable Re Exam: कितने पदों के लिए होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 60,244 पदों को भरने के लिए इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसे 6 महीने में आयोजित किया जाएगा। भर्ती बोर्ड कांस्टेबल परीक्षा तिथि की आधिकारिक घोषणा के साथ ही प्रवेश पत्र की तिथियों को भी जारी किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story