12वीं पास के लिए सुनहरा अवसर, यूपी पुलिस में 546 पदों के लिए निकली भर्ती

UP Police
X
यूपी पुलिस के 546 पदों पर निकली भर्ती।
यूपी पुलिस में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। पुलिस विभाग में 546 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की जा रही है।

UP Police Bharti: यूपी पुलिस में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से राज्य पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस/पीएसी के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। सूचना के अनुसार पुलिस विभाग में 546 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की जा रही है।

अगर आप उत्तर प्रदेश से हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है। पुलिस विभाग ने खेल कोटे के तहत कई भर्तियां निकाली हैं। जिसमें पुरुष के लिए 350 और महिला के लिए 196 पद नियुक्त किए गए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन 14 दिसंबर 2023 से शुरू कर दिए हैं। जिसकी लास्ट डेट 1 जनवरी 2024 है।
आवेदन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।

जरूरी योग्यता
बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण किया हो।
विज्ञापित भर्ती के विगत 02 वर्षों में पदक अर्जित किया हो या प्रतिभाग किया हो।

उम्र सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से ऊपर होना चाहिए।

आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा। यह शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए एक समान है।

पूर्णांक
खेल कौशल परीक्षण 80 अंक और 20 अंक खेल प्रमाण पत्र के मूल्यांकन के आधार पर दिया जाएगा।

ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story