Logo
UPPSC Revised Exam Calendar: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती की री-एग्जाम 23 से 31 अगस्त के बीच तय है। इसी वजह से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने तीन भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

UPPSC Revised Exam Calendar: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती की री-एग्जाम 23 से 31 अगस्त के बीच तय है। इसी वजह से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने तीन भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। आयोग द्वारा होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी 2023 और होम्योपैथिक आवासीय चिकित्साधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा की Revised Dates जारी की है।

इन परीक्षाओं की बदली डेट 
बता दें, इसके पहले 3 जून को जारी कैलेंडर में होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी 2023 और होम्योपैथिक आवासीय चिकित्साधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 25 अगस्त को होनी थी। जो अब होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 15 सितंबर को होगी। यह एग्जाम प्रथम एवं द्वितीय सत्र में होगी। वहीं, होम्योपैथिक आवासीय चिकित्साधिकारी स्क्रीनिंग की परीक्षा 18 सितंबर को होगी। इसकी जानकारी UPSC के सचिव अशोक कुमार ने दी। वहीं, सहायक नगर नियोजक 2023 मेन एग्जाम 15 सितंबर को होनी थी।15 सितंबर को होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी भर्ती परीक्षा के कारण जिसे अब स्थगित कर दिया गया है। 

तीन जून के कैलेंडर में सहायक नगर नियोजक 2023 मेन एग्जाम 15 सितंबर को प्रस्तावित थी, जोकि अब 15 सितंबर को होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी भर्ती परीक्षा होने के कारण सहायक नगर नियोजक 2023 मुख्य परीक्षा 25 सितंबर को कराई जाएगी। चिकित्साधिकारी यूनानी 2023 स्क्रीनिंग परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि छह अक्टूबर को होगी। UGC नेट की परीक्षा 21 से शुरू होगी, जिसमें 23 अगस्त को समाजशास्त्र का दूसरी शिफ्ट में (दोपहर 3 से 6) पेपर है। इसी दिन यूपी सिपाही की भी एग्जाम है। ऐसे में छात्रों की मांग है कि दोनों में से कोई एक पेपर आगे बढ़ा दिया जाए।
 

5379487