UPPSC CSASE 2024: यूपी एग्रीकल्चर सर्विस एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UPPSC CSASE Admit Card 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने संयुक्त राज्य कृषि सेवाएं परीक्षा (CSASE 2024) का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। परीक्षा 18 अगस्त 2024 आयोजित की जाएगी। ;

Update:2024-08-10 18:42 IST
BPUT Result 2025 OUTBPUT Result 2025 OUT
  • whatsapp icon

UPPSC CSASE Admit Card 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने संयुक्त राज्य कृषि सेवाएं परीक्षा (CSASE 2024) का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। जिन भी उम्मीदवारों ने UPPSC CSASE के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, परीक्षा 18 अगस्त 2024 आयोजित की जाएगी। 

इन बातों का रखना होगा ध्यान 
उम्मीदवारों के लिए यह आवश्यक है कि वे एग्जाम सेंटर पर न्यूनतम 1 घंटा 30 मिनट पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं। एग्जाम शुरू होने के निर्धारित समय से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर Admit Card के साथ वैध पहचान पत्र की मूल एवं छायाप्रति के साथ दो फोटोग्राफ लेकर आना होगा। 

इन शहरों में आयोजित होगी प्राइमरी एग्जाम 
सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रा.) परीक्षा प्रदेश के पांच जनपदों में होगी, जिनसें प्रयागराज, मेरठ गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर नगर परीक्षा केंद्रों बनाए गए हैं। परीक्षा का आयोजन केवल एक ही सत्र में सुबह 9:30 से 11:30 तक होगा। 

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा। 
  • इसके बाद होम पेज पर जाएं और संबंधित Admit Card Link पर क्लिक करें।
  • अब आपको अगले पेज पर Download Admit Card लिंक पर Click कर दें। 
  • इसके बाद कैंडिडेट्स OTR Number, Date of Birth एवं अपना जेंडर चुनें।
  • अब कैप्चा कोड भरकर डाउनलोड Admit Card बटन पर Click करें।
  • अब प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन होगा। आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल कर रख लें।

Similar News