UPPSC RO/ARO Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा को लेकर अहम कदम उठाया है। परीक्षा ‘वन डे वन शिफ्ट’ में होगी या नहीं, यह फैसला आयोग द्वारा गठित कमेटी के सदस्यों की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा।
बता दें कि, बीते दिनों लाखों अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन हटाने और वन डे परीक्षा की मांग की थी। इसके बाद आयोग ने चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जो परीक्षा के हर पहलू पर विचार कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
कमेटी में कौन-कौन हैं शामिल?
UPPSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कमेटी के सदस्यों की जानकारी साझा की है। यह कमेटी परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए सभी विकल्पों का मूल्यांकन करेगी। इस कमेटी की अध्यक्षता सीनियर मेंबर कल्प राज सिंह करेंगे। अन्य सदस्यों में शामिल हैं:
परीक्षा की नई तारीख
RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा पहले 22 और 23 दिसंबर 2024 को आयोजित की जानी थी, लेकिन कमेटी की रिपोर्ट आने तक इसे स्थगित कर दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही परीक्षा की नई तारीख घोषित की जाएगी।