UPPSC MO Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट.- uppsc.up.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। कुल 2532 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे।  

खाली पदों की संख्या 
बता दें, इस भर्ती के माध्यम से चिकित्सा अधिकारी के कुल 2532 खाली पदों को भरा जाएगा। जिसमें से आर्थोपेडिशियन के 22 पद पर भर्ती की जाएगी, एनईटी स्पेशियलिस्ट के 25 खाली पद पर, पैथोलॉजिस्ट के 21 पद , आफ्थोमोलॉजिस्ट के 23 पद पर भर्ती होगी, जनरल सर्जन के 338 पद , एनेस्थेटिस्ट के 460 पद , गायनकोलॉजिस्ट के 385 सहित अन्य पदों को भरा जाएगा।

इतने उम्मीदवारों का हुआ चयन
आर्थोपेडिशियन के कुल 22
एनईटी स्पेशियलिस्ट के 20
पैथोलॉजिस्ट के 21
आफ्थोमोलॉजिस्ट के 19
जनरल सर्जन के 51
एनेस्थेटिस्ट और गायनकोलॉजिस्ट के 70 पद पर चयन हुआ है।