UPPSC PCS Exam Date: दो पालियों में होगी यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा, जानें नई तारीख

UPPSC PCS Exam Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने आखिरकार 2024 में आयोजित होने वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की नई डेट जारी कर दी है। यह परीक्षा अब 22 दिसंबर 2024 को एक ही दिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इससे पहले, यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को दो दिनों तक आयोजित होनीा थी, लेकिन कुछ कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया।
नई एग्जाम डेट
बता दें, परीक्षा के आयोजन की डेट में बदलाव के बाद, अब यह एक ही दिन में दो सत्रों में परीक्षा आयोजित होगी। एग्जाम की पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
10 लाख से अधिक उम्मीदवार होंगे शामिल
इस परीक्षा में 10 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे। पिछले सालों की तुलना में इस बार संख्या और अधिक बढ़ी है, जो इस परीक्षा की गंभीरता और महत्व को दर्शाता है। उम्मीदवारों को अब 22 दिसंबर को दोनों सत्रों में अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए अधिक समय मिल गया है।
क्या है RO/ARO परीक्षा का अपडेट?
पीसीएस परीक्षा के साथ-साथ, आरओ (रिविज़न ऑफिसर) और एआरओ (असिस्टेंट रिविज़न ऑफिसर) की प्रारंभिक परीक्षा पर भी छात्रों और आयोग के बीच गतिरोध बना हुआ है। फिलहाल इस परीक्षा की डेट के बारे में आयोग ने कोई स्पष्ट सूचना जारी नहीं की है। हालांकि, आयोग ने पहले यह संकेत दिया था कि RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को आयोजित की जा सकती है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS