UPPSC PCS Pre Exam 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को प्रदेश के सभी 75 जिलों में आयोजित होगी। पहले यह परीक्षा दो दिनों में होनी थी, लेकिन छात्रों के विरोध को देखते हुए इसे एक ही दिन में आयोजित करने का फैसला लिया गया है।
एडमिट कार्ड जल्द जारी
परीक्षा में शामिल होने वाले 5,76,154 अभ्यर्थियों के लिए 1758 परीक्षा केंद्र तैयार किए गए हैं। आयोग अगले सप्ताह अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर एडमिट कार्ड जारी करेगा। अभ्यर्थी अपने ओटीआर (One Time Registration) से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एग्जाम पैटर्न?
यूपीपीएससी पीसीएस प्री परीक्षा में दो पेपर होंगे। जिनमें सामान्य अध्ययन पेपर 1 और सामान्य अध्ययन पेपर 2 है। सामान्य अध्ययन पेपर 1 में 200 अंकों के 150 सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, सामान्य अध्ययन पेपर 2 में 200 अंकों के 100 सवाल होंगे। उम्मीदवारों को दोनों पेपर को सॉल्व करने के लिए 4 घंटे का समय मिलेगा। केवल प्री एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवार ही फाइनल परीक्षा में बैठ सकेंगे।
परीक्षा सुरक्षा और प्रबंधन
- गोपनीय प्रश्न-पुस्तिकाओं को डबल लॉक व्यवस्था के तहत कोषागार में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं।
- सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में प्रश्न-पत्र वितरित किए जाएंगे।
- परीक्षा के दिन स्टैटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे।