UPPSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC ने इंस्पेक्टर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रार, सहायक आर्किटेक्ट, रीडर, प्रोफेसर, एवं अन्य पद  भरे जाएंगे। वे 17 अक्टूबर 2024 से आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेवसाइ़ड https://uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन दे सकते हैं। 

जानें आवेदन भरने की लास्ट डेट 
यूपीपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार 18 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें, कुल 109 पदों को भरा जाएगा।

आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 125 रुपए शुल्क जमा करना होगा। वहीं, एससी/एसटी अभ्यर्थी को 95 रुपए जमा करना होगा।

इन पदों पर होगी भर्ती 

  • कुलसचिव (उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश) - 04 पद
  • सहायक वास्तुविद (लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश)- 07 पद
  • रीडर (उपाचार्य) - यूपी आयुष आयुर्वेद विभाग - 36 पद
  • प्रोफेसर (आचार्य), यूपी आयुष आयुर्वेद विभाग -- 19 पद
  • प्राध्यापक संस्कृत , यूपी आयुष विभाग, आयुर्वेद - 05 पद
  • निरीक्षक, प्रशासनिक सुधार विभाग, राजकीय कार्यालय- 02 पद
  • रीडर, आयुष विभाग होम्योपैथी - 32 पद
  • प्रोफेसर (आचार्य), यूपी आयुष यूनानी विभाग - 03 पद
  • प्राध्यापक अरबी , यूपी आयुष यूनानी विभाग- 1 पद