UPPSC Recruitment 2024: यूपी सहायक कुलसचिव भर्ती परीक्षा का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

UPPSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश सहायक कुलसचिव परीक्षा 2024 का 28 अगस्त यानी आज से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए योग्य उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर Apply करना होगा। आवेदन की लास्ट डेट 28 सितंबर है। बता दें, आवेदन करते समय उम्मीदवारों को UPPSC द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।
कुल 38 पदों पर होगी भर्ती
उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय (केंद्रीयित) सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा 2024 की अधिसूचना उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने जारी की है। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा के माध्यम से कुलसचिव (Assistant Registrar) के कुल 38 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार आज यानी बुधवार, 28 अगस्त से निर्धारित आखिरी तारीख 28 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.inuppsc.up.nic.in पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन सेक्शन में जाएं।
- अब उम्मीदवार नोटिफिकेशन की पीडीएफ डाउनलोड कर लें।
- अब दिए गए लिंक से Apply कर सकते हैं।
बता दें, UPPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए भी लिंक को आयोग की वेबसाइट के होम पेज पर दिया गया है। इसके बाद आयोग द्वारा आवंटित किए गए OTR नंबर के जरिए उम्मीदवार सम्बन्धित भर्ती के लिए अपना आवेदन कर सकेंगे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS