UPSC Admit Card 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा II और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी (NDA/ AN) परीक्षा II का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए शामिल होने वाले योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ।
एग्जाम डेट
बता दें, परीक्षाएं 1 सितंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। आयोग ने कुल 459 सीडीएस 2 खाली पद और 404 एनडीए/एनए 2 खाली पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार अपना e-admit card डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें। सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2024 के लास्ट रिजल्ट जारी होने तक ई-प्रवेश पत्र को सुरक्षित रखना होगा। आयोग द्वारा इस परीक्षा के लिए कोई कागजी प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी। गणित (300 अंक) और सामान्य योग्यता परीक्षण (600 अंक, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान के बीच विभाजित)। लिखित परीक्षा की कुल अवधि 5 घंटे की है। सेवा चयन बोर्ड (SSB)- लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को एसएसबी साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, जिसके लिए भी 900 अंक निर्धारित हैं। उम्मीदवार को इसके बाद दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
चिकित्सा परीक्षा
अंतिम चरण में उम्मीदवारों की शारीरिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक संपूर्ण चिकित्सा परीक्षा शामिल है।
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
- ऑफिशियल आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in upsc.gov.in . पर जाएं।
- इसके बाद CDS II और NDA/ NA Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना लॉगिन विवरण दर्ज कर सबमिट कर दें।
- इसके बाद एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड कर रख लें।
- अंत में एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट लेकर लें।