UPSC CMS 2024 Admit Card Out: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (CMS) 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सीएमएस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ, और पासवर्ड दर्ज करना होगा। 

परीक्षा का समय
CMS Exam 14 जुलाई को दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक आयोजित की जाएगी। यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 2024 विभिन्न सरकारी विभागों में 827 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती के लिए आयोजित की गई है।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाना होगा। 
  • इसके बाद होमपेज पर CMS Admit Card 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना Login Details दर्ज कर सबमिट कर दें।
  • इसके बाद एडमिट कार्ड चेक कर डाउनलोड कर लें।
  • परीक्षा का एडमिट कार्ड प्रिंटआउट लेकर रख लें।