Aditya Shrivastava Video: UPSC CSE 2023 के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव के दोस्तों ने कहा 'मान गए सेठ जी', दोस्तों के साथ 'जश्न' वायरल

aditya Shrivastava UPSC CSE Topper
X
aditya Shrivastava UPSC CSE Topper
UPSC 2023 Topper Aditya Shrivastava Video: यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल आदित्य श्रीवास्तव ने पहला स्थान हासिल किया है। रैंक 1 आने पर दोस्तों ने खुशी का एक वीडियो इंस्टाग्राम में पोस्ट किया हैं। 

UPSC 2023 Topper Aditya Shrivastava Video: संघ लोक सेवा आयोग ने ने सिविल सर्विसेज परीक्षा(CSE 2023) के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। इस बार यूपीएससी में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने पहली रैंक हासिल की है। बता दें कि वे अभी हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) में ट्रेनिंग पर हैं। यूपीएससी सीएसई 2022 परीक्ष में वे 236वीं रैंक के साथ IPS के लिए चुने गए थे।

हैदराबाद में IPS की कर रहे ट्रेनिंग
आदित्य श्रीवास्तव में अपने तीसरे प्रयास में पहली रैंक हासिल की है। वह अपने पहले प्रयास में तैयारी अच्छी न होने के कारण यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पास करने में असफल रहे थे। आदित्य को पिछले साल यूपीएससी में 236वीं रैंक मिली थी और उनका चयन IPS पद के तौर पर हुआ था। फिलहाल वह हैदराबाद में ट्रेनिंग ले रहे हैं।

दोस्तों ने लिखा- सेठजी मान गए
पहली रैंक आने के बाद आदित्य श्रीवास्तव की खुशी का ठिकान नहीं है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके दोस्तों के माध्यम से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें उनके दोस्तों ने आदित्य को गोद में उठाकर खुशी जाहिए की है। नीचे कैप्शन में लिखा है, "हैट्स ऑफ सेठजी, मान गए"


जानिए आदित्य ने कैसे की थी यूपीएससी की तैयारी
आदित्य श्रीवास्तव ने IIT कानपुर से इंजीयनिरिंग की डिग्री ली है। शुरुआत में उन्होंने बेंगलुरु में नौकरी करते हुए यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी, लेकिन तैयारी अच्छी ने होने के कारण वे पहले प्रयास में प्रीलिम्स परीक्षा पास करने में असफल रहे थे। बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी पर पूरा फोकस करने के लिए नौकरी को छोड़ने का फैसला किया और तैयारी शुरू कर दी। उनकी मेहनत रंग लाई। दूसरे प्रयास में उन्होंने प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू क्लियर कर 236वीं रैंक हासिल की और IPS पद के लिए चुने गए। अब तीसरे प्रयास में उन्होंने पहली रैंक हासिल की है। वर्तमान में वह SVPNPA में ट्रेनिंग पर हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story