UPSC EPFO Result: यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड 

MP Toppers UPSC 2024
X
MP Toppers UPSC 2024
UPSC EPFO Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने प्रवर्तन अधिकारी (EO) और लेखा अधिकारी (AO) के पदों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की भर्ती प्रक्रिया का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है।

UPSC EPFO Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने प्रवर्तन अधिकारी (EO) और लेखा अधिकारी (AO) के पदों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की भर्ती प्रक्रिया का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 418 उम्मीदवारों को इस भर्ती के तहत नियुक्ति दी जाएगी। बता दें, यह भर्ती परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से पूरी की गई थी।

चयन प्रक्रिया
UPSC द्वारा जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार, यह भर्ती विज्ञापन संख्या 51/2023 और रिक्ति संख्या 23025101725 के तहत आयोजित की गई थी। परीक्षा 2 जुलाई 2023 को हुई थी और इसके बाद उम्मीदवारों का साक्षात्कार 4 नवंबर से 6 दिसंबर 2024 के बीच हुआ। अब कुल 418 उम्मीदवारों को प्रवर्तन अधिकारी और लेखा अधिकारी के पदों के लिए चयनित किया गया है।

यह भी पढ़ें- MP PSC: फूड सेफ्टी ऑफिसर के 120 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की लास्ट डेट

UPSC के अनुसार, सभी चयनित उम्मीदवारों के अंकों की जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 30 दिनों के भीतर अपलोड कर दी जाएगी। इसके अलावा, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे UPSC की वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करें ताकि वे अंकों और अन्य निर्देशों से संबंधित अपडेट प्राप्त कर सकें।

ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

  • सबसे पहले UPSC की ऑफिशियल वेबसाइटupsc.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर दाईं ओर ‘Final Results’ सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब ‘Recruitment Tests Final Results’ पर क्लिक करें।
  • फिर पीडीएफ फाइल को ओपन करें।
  • परिणाम स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा, जिसमें उम्मीदवारों की चयन सूची देख सकते हैं।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story