Logo
UPSC ESE 2025 Exam Dates: यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा-2025 को स्थगित कर दिया है। यह निर्णय भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा के अधिकारियों की भर्ती योजना में बदलाव के बाद लिया गया है।

UPSC ESE 2025 Postponed: यूपीएससी ईएसई 2024 परीक्षा स्थगित कर दी गई है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, रेलवे अधिकारियों की भर्ती योजना में बदलाव के बाद संघ लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) को स्थगित कर दिया है। पहले ईएसई प्रारंभिक ईएसई प्रारंभिक/चरण-I परीक्षा 9 फरवरी 2025 को होनी थी।

अब जून और अगस्त में होगा यूपीएससी ईएसई एग्जाम
इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा स्थगित करने के साथ यूपीएससी ने नई परीक्षा तारीखों की भी घोषणा कर दी है। ईएसई प्रारंभिक परीक्षा (UPSC ESE Prelims Exam) 8 जून 2025 और मुख्य परीक्षा (UPSC ESE Mains) 10 अगस्त को होगी।

जानें आधिकारिक नोटिस में क्या लिखा
यूपीएससी के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि UPSC ESE 2025 में आईआरएमएस को शामिल करने के सरकार के फैसले को ध्यान में रखते हुए 09.10.2024 से (यानी आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 08.10.2024 के अगले दिन से) सुधार विंडो खोलना रोक दिया गया था।

और भी पढ़ें:- CG SET Result 2024: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा के पेपर I की अंसर-की कब होगी जारी; जानें चेक करने का तरीका

23 नवंबर से खुलेगी सुधार विंडो
आगे सूचना में लिखा है कि सभी आवेदकों को 23 नवंबर 2024 से 29 नवंबर 2024 तक 7 दिनों का सुधार विंडो दी जाएगी। जिसके दौरान अपने विवरण को सुधारने का मौका मिलेगा। 18 सितंबर 2024 से 8 अक्टूबर 2024 के दौरान आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। हालांकि, अगर जरूरी हो तो नए आवेदन विंडो और सुधार विंडो के दौरान अपने भरे हुए फॉर्म विवरण को अपडेट कर सकते हैं।

UPSC ने फिर शुरू की आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 अक्टूबर से 22 नवंबर तक यूपीएससी ईएसई 2025 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि रेल मंत्रालय ने भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा आईआरएमएस परीक्षा के माध्यम से भर्ती करने के अपने फैसले पर यू-टर्न ले लिया है।

5379487