UPSC ESE Mains Result 2024:  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2024 में पास  हुए अनुशंसित उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में सफल होने वाले कुल 206 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। इनमें विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवार शामिल हैं, जिनमें सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और ईएंडटी इंजीनियरिंग के क्षेत्र से उम्मीदवार शामिल हैं। इस बार रोहित धोंडगे ने परीक्षा में टॉप किया, जबकि हर्षित पांडे और लक्ष्मीकांत क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

पदों की खाली संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 251 पदों को भरा जाएगा। इनमें 92 सिविल इंजीनियरिंग, 18 मैकेनिकल इंजीनियरिंग, 26 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और 70 इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग के लिए हैं। विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों को सिफारिश की गई है, जिनमें सामान्य श्रेणी से 71, ओबीसी से 59, एससी से 34, ईडब्ल्यूएस से 22 और एसटी से 20 उम्मीदवार शामिल हैं। 43 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम रूप से घोषित की गई है। इनमें विभिन्न इंजीनियरिंग क्षेत्रों के उम्मीदवार हैं, जिनकी सिफारिश आगे की प्रक्रियाओं के बाद अंतिम रूप से की जाएगी।

ऐसे करें चेक
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाकर अपने अंक देख सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को ‘UPSC ESE Mains Result 2024 Marks of Recommended Candidates’ लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसमें उम्मीदवार अपने अंक देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं।