UPSC IES, ISS Admit Card 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने भारतीय आर्थिक सेवा/ भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट- upsconline.nic.in. के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आईईएस/ आईएसएस की एग्जाम 21 से 23 जून तक आयोजित की जाएगी।

परीक्षा का समय
बता दें, यूपीएससी सीएमएस की परीक्षा 14 जुलाई को होगी। यह एग्जाम दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में, सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक, उम्मीदवार जनरल मेडिसिन और पीडियाट्रिक्स (पेपर 1) परीक्षा दे सकेंगे। वहीं दूसरी पाली के दौरान, दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक, उम्मीदवार सर्जरी/स्त्री रोग और प्रसूति/निवारक और सामाजिक चिकित्सा (पेपर 2) परीक्षा में शामिल होंगे।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • UPSC की आधिकारिक वेबसाइट- upsconline.nic.in. पर उम्मीदवार को जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर UPSC IES और ISS Admit Card के लिए उपलब्ध लिंक पर टैप करें।
  • अब एक नई विंडो ओपन होगी, अपना लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट कर दें। 
  • अब आपकाUPSC IES ISS Admit Card 2024 स्क्रीन पर दिख जाएगा। 
  • इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट लेकर रख लें।