UPSC IFS Mains Admit Card 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 14 नवंबर, 2024 को भारतीय वन सेवा (IFS) मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। यह परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित की जाएगी। योग्य उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in से अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।  

ई-एडमिट कार्ड पर ध्यान दें
परीक्षा के लिए कोई कागजी एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को निर्देश दिया गया है कि वे ई-एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर आएं। इसके साथ ही, एक वैध पहचान पत्र अनिवार्य है।  

एडमिट कार्ड में गलतियों के लिए यह काम करें
अगर एडमिट कार्ड पर नाम, फोटो या अन्य जानकारी में कोई गलती है, तो उम्मीदवार UPSC को तुरंत ईमेल के माध्यम से सूचित करें।

और भी पढ़ें:- UP Police Constable Result 2024: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, जल्द जारी होगा रिजल्ट; यहां जानें ताजा अपडेट

परीक्षा का शेड्यूल

  • पहला सत्र: सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक  
  • दूसरा सत्र: दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक

परीक्षा के दिन के दिशा-निर्देश

  • अनुमान्य वस्तुएं ना लाएं: मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ियां और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित हैं। 
  • अनिवार्य वस्तुएं: एक वैध पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि)  
  • समय का पालन करें: परीक्षा केंद्र में प्रवेश परीक्षा समय से 30 मिनट पहले बंद हो जाएगा।  
  • पेन का उपयोग: काले बॉल प्वाइंट पेन का ही उपयोग करें।  
  • नाम परिवर्तन के लिए विशेष निर्देश: जिन उम्मीदवारों ने कानूनी रूप से अपना नाम बदला है, उन्हें नाम परिवर्तन की अधिसूचना और सरकारी पहचान पत्र साथ लाने की सलाह दी गई है।