UPSC LDCE Admit Card: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त अनुभाग अधिकारी (ग्रेड-B) लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (LDCE) 2024 के लिए e-admit card जारी कर दिया है। उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट (upsconline.gov.in ) पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 12 जनवरी 2025 से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करना अनिवार्य है, क्योंकि परीक्षा 11 और 12 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।
जानें क्यों आयोजित होती है यह एग्जाम
यह परीक्षा UPSC द्वारा आयोजित की जाती है। जिसका उद्देश्य सरकारी विभागों और संगठनों में कार्यरत कर्मचारियों को पदोन्नति देकर सेक्शन ऑफिसर (ग्रेड-B) पद पर नियुक्त करना है। यह परीक्षा केवल उन कर्मचारियों के लिए होती है, जो संबंधित विभागों में काम कर रहे हैं और जिनके पास न्यूनतम सेवा अनुभव और निर्धारित शैक्षणिक योग्यता है।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में टीचर्स की निकली बंपर भर्ती, मार्च में एग्जाम, जानें अन्य डिटेल्स
ऐसे करें डाउनलोड
- उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाना होगा।
- अब What’s New सेक्शन में ‘Combined Section Officer (Grade-B) LDCE, 2024 - e-admit card’ पर क्लिक करें।
- आवश्यक क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अंत में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें।
परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
- परीक्षा 11 और 12 जनवरी 2025 को आयोजित होगी, और उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचना होगा।
- परीक्षा केंद्र पर केवल अनुमत वस्तुएं जैसे पारदर्शी पानी की बोतल ले जाने की अनुमति होगी।
- उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के साथ एक वैध पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि) भी लाना होगा।