UPSC CSE 2024 Last Date Soon: अगर आप भी आईएएस, आईपीएस और आईएफएस जैसे पद हासिल करने का सपना देख रहे है तो बता दें सबसे पहले आपको UPSC CSE 2024 परीक्षा में शामिल होना होगा, जिसके के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करना सबसे ज्यादा जरूरी है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 5 मार्च 2024 है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
1056 पदों के लिए भर्ती
बता दें कि UPSC ने इस बार परीक्षा के लिए आयोग ने 1056 वेकेंसी निकाली है। जहां वर्ष 2021 की परीक्षा के लिए 712 रिक्तियां निकाली गई थीं तो वहीं 2022 के लिए 1011 वेकेंसी और 2023 के लिए 1105 पद विज्ञापित किए गए थे।
सिविल सेवा परीक्षा आयु सीमा
कट-ऑफ तिथि पर उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट लागू होगी।
छूट और अधिकतम प्रयास
- सामान्य श्रेणी और ईडब्ल्यूएस: 32 वर्ष; 6 प्रयास
- ओबीसी (प्रमाण पत्र के साथ): 32 वर्ष + 3 वर्ष; 9 प्रयास
- एससी/एसटी: 32 वर्ष + 5 वर्ष; असीमित प्रयास
6 से 12 मार्च में करें आवेदन में सुधार
UPSC CSE प्रीलिम्स 2024 अप्लीकेशन में करेक्शन 6 मार्च से 12 मार्च 2024 तक कर सकेंगे। उम्मीदवार इस दौरान अपने वन-टाइम-रजिस्ट्रेशन (OTR) की डिटेल के अतिरिक्त अन्य सभी डिटेल में सशोधन या सुधार कर सकेंगे। इसके साथ ही उम्मीदवार अपनी अपलोड की गई फोटो और हस्ताक्षर को भी दोबारा अपलोड कर सकेंगे।