UPSC Prelims Exam 2025: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते हैं Apply

UPSC Prelims Exam 2025 application deadline extended till February 18
X
सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी।
UPSC Prelims Exam 2025: यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 और भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब, उम्मीदवार 18 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

UPSC Prelims Exam 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 और भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 18 फरवरी 2025 (मंगलवार) शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। पहले यह डेडलाइन 11 फरवरी 2025 थी। UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in के जरिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UPSC Prelims Exam 2025: क्यों बढ़ाई गई आवेदन की तारीख?
हालांकि UPSC ने आधिकारिक रूप से कारण नहीं बताया, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कई उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के दौरान तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसके चलते यह फैसला लिया गया।

UPSC 2025: करेक्शन विंडो की सुविधा भी मिलेगी
जिन उम्मीदवारों ने UPSC Exam के लिए आवेदन कर दिया है, उनके लिए संशोधन (Correction) विंडो भी खुली रहेगी। उम्मीदवार 19 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं।

undefined

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2025 का एग्जाम शेड्यूल

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): 25 मई 2025
  • मुख्य परीक्षा (Mains): प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों के बाद।
  • इंटरव्यू: मुख्य परीक्षा पास करने वालों के लिए।

बता दें कि यह परीक्षा तीन चरणों में होती है, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होती हैं। इस परीक्षा के जरिए IAS, IPS, IFS जैसे प्रतिष्ठित पदों पर चयन किया जाता है।

इस बार UPSC में कितनी भर्तियां होंगी?
इस साल UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2025 के माध्यम से कुल 979 पदों पर भर्ती होगी। इनमें 38 पद विकलांग उम्मीदवारों (Persons with Benchmark Disability) के लिए आरक्षित हैं।

UPSC Prelims Exam: कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन फॉर्म भरें।
  • फिर जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • अब, शुल्क भुगतान करें और फाइनल सबमिट करें।
  • भविष्य के लिए फॉर्म की प्रिंट आउट अपने पास रख लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story