UPSC CAPF Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में सहायक कमांडेंट भर्ती के लिए   500 से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती के लिए सहायक कमांडेंट की खाली पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

इस डेट तक करें APPLY
यूपीएससी सीएपीएफ सहायक कमांडेंट भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई तय की गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार तय समय से पहले आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें। सहायक कमांडेंट के पद के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार पात्र हैं। सहायक कमांडेंट के कुल 506 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

इन पदों पर होगी भर्ती 
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 120 खाली पद पर भर्ती की जाएगी। वहीं, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ)के 100 खाली पद हैं, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 58 खाली पद और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 42 पद पर भर्ती की जाएगी। 

आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 01 अगस्त, 2024 को कम से कम 20 वर्ष और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। दूसरे शब्दों में, उनका जन्म 2 अगस्त 1999 से पहले और 01 अगस्त, 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकारी नियमों के अनुसार लागू होगी।

शैक्षिक योग्यता
बता दें, इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है

आवेदन शुल्क
यूपीएससी सीएपीएफ के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क 200 रुपये जमा करना होगा। इसके साथ ही महिला, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान करने से छूट रहेगी।